एसईसीएल में फर्जी तरीके से एक ही पट्टे और अंकसूची पर दो सगे भाइयों ने की नौकरी?
कोरबा – जिले के एसईसीएल खदानों में फर्जी भर्ती का खेल लंबे समय से चलता आ रहा है। जिसके चलते आज भी पात्र हितग्राही अपने हक अधिकार के लिए शिकायत अंदोलन धरना कई वर्षों से करते आ रहे हैं जिससे कुछ लोगो को ही अपना अधिकार मिला है लेकिन सैकड़ों की तदात मे आज भी पात्र हितग्राही नौकरी और मुवाअजा से वंचित हैं।एसईसीएल प्रबंधन द्वारा फर्जी तरीके से भर्ती हुए कई मामलों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दोषी कर्मचारियों को बर्खास्त भी किया गया है तो वहीं कुछ मामलों पर अभी भी जांच चल रही है। ठीक ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है जिसमें दो भाइयों ने एक ही खसरा नंबर की जमीन पर और अंकसूची का दोहरा लाभ लिया है और एक ही नाम पर दोनों नौकरी करते रहे। पूरा मामला एस ई सी एल कोरबा एरिया का है।
जल्द होगी FIR करने शिकायत दर्ज…
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार एक भाई पूर्व में एस ई सी एल कोरबा क्षेत्र के मानिकपुर कालरी से सेवानिवृत हो चुका हैं, वही दूसरा भाई एस ई सी एल कोरबा क्षेत्र के बल्गी कालरी में सूचना का अधिकार आवेदन लगते ही वीआरएस लेकर सेवानिवृत्ति करा लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों एक नाम पर एक ही पट्टा के खसरा भूमि और एक ही अंकसूची में विभाग को अंधेरे में रखकर नौकरी करते रहे। आरटीआई कार्यकर्ता इस मामले को लेकर कड़ी कार्यवाई करने जल्द ही पुलिस और एसईसीएल प्रबंधन के पास शिकायत दर्ज कराने की बात कह रहा है। जल्द ही इस मामले से जुड़े भाइयों के नाम और उनके नियुक्ति को लेकर पूरी जानकारी एस ई सी एल मे अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत लोगों के बीच सार्वजनिक की जाएगी।