नई दिल्ली – लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के बीच शेयर बाजार Stock market में भारी गिरावट दर्ज की गई है। शेयर बाजार में मंगलवार को ऐसी सुनामी देखने को मिली कि सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयर ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। मुकेश अंबानी की रिलायंस और गौतम अडानी के अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है।
read also एक लोकसभा ऐसा जहां नोटा को मिले 1 लाख 95 हजार वोट, चौकाने वाला आंकड़ा
ठीक 1 दिन पहले सोमवार को शेयर बाजार में भारी उछाल देखने को मिला था। सोमवार को सेंसेक्स 2500 अंक और निफ्टी 733 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था। लेकिन आज शेयर मार्केट ताश के पत्तों की तरह बिखरता हुआ नजर आया। बीएसई का सेंसेक्स 1700 अंक टूटकर ओपन हुआ था और दोपहर 12:20 में यह 6094 अंक की गिरावट लेते हुए 70374 के लेवल पर आ गया। वहीं दूसरी और निफ्टी इंडेक्स करीब 1947 अंक की भारी गिरावट के साथ फिसल कर 21316 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।
read also छत्तीसगढ़ के सभी 11 लोकसभा सीटों में अब तक कौन आगे, देखें एक नजर…
हालांकि इसके बाद शेयर बाजार में तेज रिकवरी भी दिखाई दी। दोपहर 1:43 पर बाजार में आई गिरावट कम होकर 4000 अंक से नीचे पहुंच गई और निफ्टी में भी गिरावट कम होकर 1200 अंक की रह गई थी।
read also कोरबा में कांग्रेस प्रत्यासी बीजेपी से आगे, देखे अब तक की रिपोर्ट…