सुशांत सिंह राजपूत के चौथी पुण्यतिथि पर बहन श्वेता ने किया पोस्ट
मुंबई – 14 जून तारीख आते ही सबके ज़हन में एक ही नाम आता है – “सुशांत सिंह राजपूत”। सुशांत ने आज ही के दिन चार साल पहले इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। एक्टर की लाश उनके ही फ्लैट में फंदे से लटकी हुई मिली थी। हालांकि एक्टर द्वारा उठाया गया यह कदम आत्महत्या था या कुछ और यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस जांच में भी स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया था।
KORBA – भू – विस्थापितों का दर्द, SECL प्रबंधन बच्चों का स्कूल तोड़कर कंटेनर में लगाएगी क्लाश?
बता दें, इस घटना की जांच में पुलिस के बाद सीबीआई ने भी अपने स्तर पर जांच की थी लेकिन किसी भी प्रकार का कोई सुराग नहीं मिल पाया। सुशांत के परिवार एवं उनके फैंस लगातार उनके लिए न्याय की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन सुशांत के बंद फ्लैट में आखिर उस रात क्या हुआ था यह किसी को भी नहीं मालूम।\
सस्ते होंगे पेट्रोल, डीजल और प्राकृतिक गैस के दाम? पेट्रोलियम मंत्री का आया बयान…
सुशांत की चौथी पुण्यतिथि पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने पोस्ट किया है ” भाई Brother तुम्हें गए 4 साल हो गए हैं। हमें आज तक पता नहीं चला कि 14 जून 2020 को क्या हुआ था। आपकी मौत एक रहस्य बनी हुई है। मैंने सच्चाई के लिए गुहार लगाई, लेकिन आज, आखिरी बार जो मदद कर सकते हैं मैं उनसे पूछ रही हूं, क्या हमें यह जानने का हक नहीं कि हमारे भाई सुशांत के साथ क्या हुआ था?
SECL – एसईसीएल कर्मचारियों की सैलरी में होगी बढ़ोतरी, महंगाई भत्ते में हुआ इजाफा…
सुशांत के फैंस भी लगातार उनके समर्थन में आगे आते रहते हैं, सोशल मीडिया पर लगातार #justiceforsushant और #justiceforssr ट्रेंड होते ही रहते हैं। सुशांत की फैन फॉलोइंग भारत के अलावा अन्य देशों में भी थी, सभी उनके अचानक इस तरह दुनिया से चले जाने पर आज भी दुखी हैं।
राज्य में तबादला नीति को मिली मंजूरी, अब अधिकारियों एवं कर्मचारियों के हो सकेंगे ट्रांसफर