कुरकुरे को लेकर एक नाबालिक ने लगाई फांसी

छोटे भाई से कुरकुरे को लेकर झगड़ा

Must Read

 

सरगुजा – जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां महज़ 10 रूपए के कुरकुरे Kurkure को लेकर हुए विवाद में नाबालिक ने मौत को गले लगा लिया। मृतक बच्चे का अपने छोटे भाई से कुरकुरे को लेकर झगड़ा हुआ था| जिसमे बड़े भाई ने छोटे भाई को कुरकुरे नहीं खाने दिया| बाद में, बड़ा भाई अपने परिवार के डर से आत्महत्या कर ली। यह पूरा मामला लखनपुर थाना क्षेत्र का है|

read alsoकर्मचारियों के खिलाफ दर्ज अपराधिक प्रकरण होंगे खत्म….

जानकारी के अनुसार, कोनी चौकी के दर्रीपारा गांव में 10 साल का रोहित और उसके 8 साल के भाई ने कुरकुरे #KURKURE# खरीदा, जिसे लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान रोहित ने अपने छोटे भाई को मारा और कुरकुरे भी खाने को नहीं दिया। रोहित को लगा कि उसका छोटा भाई उसके माता-पिता से शिकायत करेगा जिससे उससे डांट पड़ेगी| इसी बात से डरकर रतनजोत के पेड़ से रोहित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवार में शोक का माहौल है| पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

read also कोरबा में चलती कार में लगी आग, कार बना आग का गोला

Latest News

सक्ती जिले के 6 और जीपीएम के 1 निरीक्षक का हुआ ट्रांसफर, आईजी ने दिया आदेश…

सक्ती जिले के 6 और जीपीएम जिले के 1 निरीक्षक का हुआ ट्रांसफर transfer, आईजी ने दिया आदेश...  

More Articles Like This